सुपौल। प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत 50 किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन लहटन चौधरी सभागार में किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, ओम प्रकाश मिश्रा (संयुक्त निदेशक, उद्यान सहरसा प्रमंडल), पप्पू कुमार (जिला कृषि पदाधिकारी, सुपौल) एवं डॉ. अमृता कुमारी (जिला उद्यान पदाधिकारी, सुपौल) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
ट्रेनिंग के दौरान किसानों को ड्रिप इरिगेशन तकनीक से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई और व्यवहारिक डेमो (प्रदर्शन) भी दिखाया गया। इस अवसर पर त्यागी, मक्कानऊ और रेनोइन कंपनी के प्रतिनिधि सहित सभी ब्लॉकों के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं