सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 52 आवेदन दर्ज किए गए। जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुपौल, वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पा कुमारी एवं मुकेश कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार रंजन, सहायक निदेशक (बाल संरक्षण इकाई) दिवेश कुमार शर्मा, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है और इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं