सुपौल। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सुपौल इकाई की ओर से शुक्रवार को सदर अस्पताल, सुपौल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयंत मिश्रा के सहयोग से किया गया।
शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सुपौल, जिला समन्वयक सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही।
रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक टीम से किरण मिश्रा (रक्त केंद्र परामर्शी), ठाकुर चन्दन सिंह (रक्त केंद्र इंचार्ज), ज्योति जांगिड और दीपशिखा कुमारी (नर्सिंग स्टाफ) तथा रंजीत कुमार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। अब तक कुल 4 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं