सुपौल। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 29 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक चलेगा।
अब तक विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा कुल 372 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान 57 दुकानों पर विभिन्न तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं, जिन पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अग्रेतर कार्रवाई कर रहे हैं।
निरीक्षण अभियान के तहत यह भी देखा जा रहा है कि लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न समय पर उपलब्ध हो रहा है या नहीं।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीडीएस दुकानों के दैनिक निरीक्षण से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं