सुपौल। पुलिस ने 6-7 जून की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी सुपौल नगर के लोहियानगर वार्ड संख्या 9 निवासी लाल कृष्ण आडवाणी के घर में हुई थी, जहां से करीब 9 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने, एक लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार मंडल, राजेंद्र यादव, किशोर स्वर्णकार और छोटू पासवान उर्फ छटतू पासवान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सील सोना, सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र, टूटी सोने की चकती, चांदी के गहने, 21 हजार रुपये नकद और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और डीआईयू प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं