Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, मेला कमेटी की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय


सुपौल। प्रतापगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम मेला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष ई. मोती लाल ने की। बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया और आम सहमति से इस वर्ष दुर्गा पूजा समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कई सदस्यों ने सुझाव दिया कि चूंकि दुर्गा मंदिर का नया भव्य भवन निर्माणाधीन है और इसके पूर्ण होने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा, इसलिए पूजा में अनावश्यक खर्चों में कटौती की जाए। सजावट, जागरण और टेंट आदि पर खर्च घटाकर बचाई गई राशि को मंदिर निर्माण कार्य में लगाया जाएगा। इस प्रस्ताव को सभा अध्यक्ष मोती लाल सहित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया।

बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष यदुनंदन लहोटिया के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से बीजेंद्र लाल दास, विपीन श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया प्रताप विराजी, कलानंद विराजी, योगेंद्र यादव, बौआ नांग, राजेंद्र यादव, आजाद लहोटिया, रौशन लाल दास, छोटू यादव, मोनु यादव, राम प्रसाद लहोटिया, बहुरी लहोटिया, महेंद्र मंडल सहित कई सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं