सुपौल। नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मुंशी पिपराही सीमा चौकी ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीरपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त विशेष नाका ड्यूटी के दौरान सोमवार देर रात जवानों ने 7.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारी और जवान कठिन परिस्थितियों में भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। इसी प्रयास का नतीजा है कि प्रतिकूल हालात के बावजूद जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया।
सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी हो सकती है। इसके बाद एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष नाका पार्टी बनाई। रात करीब 10:45 बजे नाका पार्टी ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल की ओर से छुपावदार रास्ते से भारत में प्रवेश कर रहा था। जवानों को देखते ही वह बोरी फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग गया।
मौके पर बोरी की तलाशी में 7.3 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद बीरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक नंदलाल, अन्य जवानों के साथ बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सिकंदर राय और पुलिस बल के कई कर्मी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं