सुपौल। नवरात्रि के पावन अवसर पर पिपरा मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान में सोमवार की संध्या रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति, पिपरा द्वारा किया जा रहा है।
रामलीला का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक सह दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष बद्रीनारायण गुप्ता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद सभी लोगों को पीतांबरी वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
रामलीला का शुभारंभ नारद संवाद से हुआ, जो आगामी 10 दिनों तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से मंचित किया जाएगा। यह आयोजन 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलेगा।
उद्घाटन समारोह में पूर्व मुखिया रामचंद्र चौधरी, उपमुख्य पार्षद अरुण गुप्ता, वसंत गुप्ता, शंकर प्रसाद चौधरी, एम. वली, योगेंद्र मंडल, शिव शंकर झा उर्फ बुच्चन झा, नवीन कुमार गुप्ता, मनोज दे, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजकुमार पोद्दार, आशीष गुप्ता, अमित कुमार टिंकू, सनी गुप्ता, दिलखुश दे, विनोद साह, जेपी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं