सुपौल। नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, विशेषकर पिपराखुर्द पंचायत में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सुबह से ही टोले-मोहल्लों, सड़कों, मंदिर परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई। सड़क किनारे और सार्वजनिक जगहों पर कचरे का निस्तारण भी किया गया।
पर्यवेक्षक ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान विजयादशमी पर्व तक लगातार जारी रहेगा। यह अभियान बीडीओ अच्युतानंद और स्वच्छता समन्वयक के निर्देश पर संचालित हो रहा है।
सफाई अभियान के साथ ही लोगों को स्वच्छता के महत्व और इसके दैनिक जीवन में लाभ के बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान कंचन कुमारी, सुशीला कुमारी, अनीता देवी, रंजीत कुमार शर्मा, संदीप कुमार, रामानंद मुखिया, सुशील कुमार मुखिया सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं