सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली वार्ड नंबर-4 में रविवार की शाम एक बेहद दुखद घटना घटी। यहां 7 वर्षीय रंजीत कुमार, पिता महादेव मंडल, की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंचा और अचानक उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया। डूबते समय रंजीत की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा और शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और भाजपा किसान मोर्चा सुपौल के महामंत्री सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गड्ढों की सफाई और सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में कई जगह पानी से भरे गहरे गड्ढे बने रहते हैं, जो बच्चों के लिए गंभीर खतरा साबित होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं