सुपौल। निर्मली अनुमंडल में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरायगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी निर्मली तथा उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे, जहाँ मतदान केंद्र बनाए जाने हैं।
बैठक का मुख्य विषय AMF (Assured Minimum Facilities) रहा। इसमें मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया।
इसके बाद सेक्टर अधिकारियों के साथ अलग से बैठक हुई, जिसमें निर्वाचक नामावली (Electoral Roll), Voter Material (VM), Voter Turnout Report (VTR), संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान, 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, रूट चार्ट एवं मतदान स्थलों की लोकेशन जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य समयबद्ध और शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुगम पहुँच सुनिश्चित की जाए ताकि वे निर्बाध रूप से मतदान कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं