सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर ढोली पंचायत के गोरीपट्टी पलार में छापेमारी कर प्लास्टिक के तीन बोरे में रखे 89 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया।
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान घास-फूस से ढके बोरे में गांजा छिपाकर रखा गया था। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच अज्ञात गांजा तस्करों के खिलाफ भपटियाही थाना कांड संख्या 201/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
कोई टिप्पणी नहीं