Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, डीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय में मारा छापा



सुपौल। ज़िलाधिकारी सावन कुमार इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। आम लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की उनकी कार्यशैली जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि शिकायत मिलने और कार्रवाई के बीच अब महज़ कुछ ही मिनटों का फ़ासला रह जाता है।

इसी क्रम में बुधवार को एक व्यक्ति की शिकायत पर डीएम अचानक रजिस्ट्री कार्यालय पहुँच गए। वहां सर्चिंग के नाम पर की जा रही कथित अवैध वसूली की जांच की गई। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार्यालय में रखे वैध और अवैध दोनों तरह के दस्तावेज़ों को सत्यापन के लिए थाने भेजने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि सर्चिंग के नाम पर किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल ज़िले में चल रहे राजस्व महाअभियान के दौरान इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। लोगों को उम्मीद है कि डीएम की इस सख़्ती से व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार आएगा, वरना सर्चिंग के नाम पर वसूली का खेल यूं ही जारी रहता।

कोई टिप्पणी नहीं