सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर मुख्य सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश (पत्रांक 706/रा० पटना, दिनांक 20 अगस्त 2025) के आलोक में रविवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान और संस्कृति की धरोहर है, इसके संवर्द्धन और संरक्षण के लिए हम सभी को जिम्मेदार भूमिका निभानी होगी।
समारोह में उपस्थित कर्मियों, शिक्षकों, कवियों एवं सामाजिक व्यक्तियों को व्याख्यान, कविता पाठ एवं विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया। कई प्रतिभागियों ने हिन्दी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और कविता पाठ कर समारोह को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (जिला सामान्य शाखा), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रधान सहायक, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कवि उपस्थित रहे।
समारोह का वातावरण साहित्यिक व सांस्कृतिक रंग में सराबोर रहा और हिन्दी दिवस का संदेश व्यापक रूप से जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं