सुपौल। 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी सतना के जवानों ने गुरुवार को गश्ती के दौरान मानव तस्करी के एक संभावित प्रयास को विफल कर दिया। कार्रवाई में नेपाल की दो नाबालिग व युवती को सुरक्षित बचा लिया गया, जिन्हें बहला-फुसलाकर भारत की ओर लाया जा रहा था।
कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के पास जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवतियां 16 और 19 वर्ष की हैं और नेपाल के सुनसरी जिले के देवानगंज की निवासी हैं। उन्हें दो व्यक्ति गलत इरादे से बिना परिवार को बताए नेपाल से भारत की ओर ला रहे थे।
एसएसबी ने मामले को गंभीर मानते हुए मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों और युवतियों को आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद थाना भीमनगर की मौजूदगी में नेपाल प्रहरी तथा एनजीओ कोकन नेपाल को सौंप दिया गया।
इस अभियान में एसएसबी के मुख्य आरक्षी रविशेखर, अन्य जवान तथा उप निरीक्षक भावना सहित मानव तस्कर रोधी इकाई की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही। त्वरित कार्रवाई से सीमा पर मानव तस्करी का गंभीर प्रयास विफल हो गया और दोनों युवतियां सुरक्षित अपने देश लौट सकीं।
कोई टिप्पणी नहीं