सुपौल। दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नज़र आ रहा है। पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सुपौल थाना क्षेत्र के सभी मंदिर परिसरों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सुपौल पुलिस द्वारा मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील पूजा पंडालों और मंदिरों के आसपास पुलिस बल लगातार गश्त कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कोई टिप्पणी नहीं