सुपौल। वित्त रहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन संबंधी मांगों को लेकर 10 से 12 सितम्बर 2025 तक गर्दनीबाग पटना में धरना कार्यक्रम शुरू किया है।
यह निर्णय फैक्टनेब की पटना बैठक में लिया गया था। संगठन का कहना है कि उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश और शिक्षा समिति की अनुशंसा के बावजूद सरकार अब तक वेतन एवं पेंशन संबंधी प्रावधान लागू नहीं कर पाई है।
धरना कार्यक्रम में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर मधेपुरा इकाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय स्तरीय, जिला स्तरीय और कॉलेज स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।
इस आंदोलन की अगुवाई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव, सुपौल जिला अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश यादव, मधेपुरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र नारायण यादव एवं सहरसा जिला अध्यक्ष प्रो. समीउल्लाह कर रहे हैं।
नेताओं ने शिक्षकों एवं कर्मियों से अपील की है कि वे मजबूती से इस धरना कार्यक्रम में शामिल हों, ताकि सरकार को मांगें मानने के लिए विवश किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं