सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत लाउढ पंचायत के वार्ड नंबर-01 में शनिवार (6 सितंबर) को अनंत पूजा के शुभ अवसर पर भव्य मेला और भगवान की प्रतिमा पर कलाकारों द्वारा पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
सुबह से ही श्रद्धालु पूजा की थाली लेकर मंदिर और पूजा स्थल पर पहुँचने लगे। विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और भगवान अनंत की प्रतिमा को कलाकारों ने सजाकर श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु स्थापित किया। पूजा संपन्न होने के बाद मेले में लोगों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया और विभिन्न दुकानों पर खरीदारी की।
पूरे दिन पूजा और मेले में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों ने इसे सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का पर्व बताते हुए इसे अपनी परंपरा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन कहा।
कोई टिप्पणी नहीं