Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तटबंध सुरक्षा से लेकर राहत सामग्री तक की हुई समीक्षा, बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की तैयारी सुनिश्चित करने के दिये निर्देश




सुपौल। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सचिदानंद सुमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ आने की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में राहत सामग्री के भंडारण, तटबंधों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम, नावों की उपलब्धता, बाढ़ शरण स्थलों पर पानी, बिजली और आवागमन की व्यवस्था पर चर्चा हुई। इसके अलावा आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा की अद्यतन स्थिति, सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, पशु चारा की व्यवस्था और सड़कों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए और आवश्यक कार्य समय रहते पूरे किए जाएँ।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन) मुकेश कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार, बाढ़ प्रभावित अंचलों के अंचल अधिकारी, तटबंधों के कार्यपालक अभियंता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं