सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर पीएम मातृ वंदना योजना के तहत "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" की शुरुआत की गई।
मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जदयू विधायक लखन ठाकुर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मातृ स्वास्थ्य और नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित राष्ट्र के नाम संबोधन भी सुना।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि माताओं और बहनों का उत्तम स्वास्थ्य सरकारी खजाने से भी अधिक कीमती है। यदि मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। उन्होंने अपील की कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविरों में महिलाएं जाकर निःशुल्क जांच और दवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि सरकार मिशन मोड में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य पर काम कर रही है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया, टीबी स्क्रीनिंग आदि की जांच की जा रही है। साथ ही माताओं को स्वस्थ जीवनशैली और स्वास्थ्य संबंधी मानकों की जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. प्रसन्ना कुमार सिंह, डॉ. ललित कुमार, बीसीएम प्रफ्फूल कुमार प्रयदर्शी, बीएचएम पंकज कुमार, एएनएम सहित कई स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं