सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में शुक्रवार की रात व्यापारियों एवं उद्यमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन माधोगड़िया ने किया, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की। मंच संचालन नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील जे. सिंधी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया, प्रो. बैद्यनाथ भगत, नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, सीए सोनू पंसारी और व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक महामाया चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। राष्ट्रगान और भारत माता की जयकारों के बीच अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग, शॉल और फूलमाला पहनाकर किया गया।
मुख्य अतिथि सुनील जे. सिंधी ने कहा कि “आयकर छूट 12 लाख तक और जीएसटी सुधार से देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। यह कदम मिडिल क्लास और न्यू मिडिल क्लास के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने उपस्थित लोगों से भारत की शपथ लेने और हर घर-दुकान में स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक सचिन माधोगड़िया ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विज़न सिर्फ आर्थिक सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापारी वर्ग और गरीबों के जीवन को सशक्त बनाना भी है।
सीए सोनू पंसारी ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब देशभर में समान दाम पर सामान उपलब्ध है, जिससे व्यापारी समुदाय इसे उत्सव की तरह मना रहा है। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, प्रो. बैद्यनाथ भगत और उमेश गुप्ता ने भी केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि “जीएसटी 2.0 से व्यापारियों और आमजनों दोनों को लाभ मिलेगा।
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्यमी शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितियों में प्रशांत वर्मा, विजय मंडल, श्याम सुंदर, प्रमोद, ललित जायसवाल, दिलीप पूर्वे, बैद्यनाथ दास, अभिनन्दन दास, राधेश्याम भगत, कमलेश प्रधान, लड्डू गुप्ता, रामचंद्र भगत, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, सानू जायसवाल, मो. सलाउद्दीन, मयंक गुप्ता, गोपाल चांद, मो. अकरम राजा, किशोर दास, प्रभु स्वर्णकार, संत अमरजीत, बुधु दास, घनश्याम गुप्ता, कुंदन चौधरी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
अंत में व्यापारियों ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और सर्वसम्मति से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं