सुपौल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पिपरा पुलिस ने मंगलवार को एनएच-327 ई पर दीना पट्टी रेलवे पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा के नेतृत्व में पुअनि ललन कुमार झा, एसआई ममता कुमारी सहित अन्य पुलिस बलों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान सैकड़ों वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों, ट्रिपल लोडिंग करने वालों और बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चालकों को रोककर चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में ऐसे लोगों का चालान काटा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं