सुपौल। मधुबनी जिले के नरेंद्रपुर पंचायत अंतर्गत रौआही गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, एक स्प्लेंडर और अपाचे बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्प्लेंडर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के नरेंद्रपुर पंचायत अंतर्गत रौआही गांव निवासी सूरज राम के 19 वर्षीय पुत्र फूलचंद कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि फूलचंद अपने मौसी के घर से लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने टक्कर मार दी।
वहीं, अपाचे बाइक चालक को हल्की चोटें आई हैं और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजन रोते-बिलखते नजर आए।
घटना के बाद अंधरामठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपाचे बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं