सुपौल। कोसी नदी में जलस्तर के उतार-चढ़ाव और गृह क्षति से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सुपौल अंचल प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है। बलवा पंचायत के बलवा और लालगंज वार्ड संख्या 13 में सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
इन रसोई केंद्रों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन की पहल और आपदा मित्रों की सक्रियता से यह राहत कार्य लगातार जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सामुदायिक रसोई की व्यवस्था से बाढ़ प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि घरों में चूल्हा-चौका बंद है और जीवनयापन कठिन हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं