Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अंजलि कुमारी बनीं ललितग्राम थाने की नई थानाध्यक्ष, संभाला कार्यभार



सुपौल। ललितग्राम थाना की नई थानाध्यक्ष के रूप में अंजलि कुमारी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व थानाध्यक्ष संजना कुमारी के विदाई समारोह के बाद उन्होंने अपना योगदान दिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद अंजलि कुमारी ने थाना क्षेत्र का दौरा किया और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना और शराब तस्करी रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की हर गतिविधि पर वे खुद निगरानी रखेंगी ताकि किसी भी बड़े अपराध को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ललितग्राम क्षेत्र शांतिपूर्ण इलाका है और शांति बनाए रखना ही उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों को हर समय पुलिस का सहयोग मिलेगा। “यदि रात के दो बजे भी कोई कॉल आएगा, तो हम खुद मौके पर पहुंचेंगे,” उन्होंने कहा। इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक मुकेश कुमार यादव और समाजसेवी परवेज आलाम ने नवपदस्थापित थानाध्यक्ष का फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं