सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के शिकरहट्टा स्थित कोसी दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से खेत में लगाए गए बिजली के तार के कारण एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिकरहट्टा वार्ड 16 निवासी ललित नारायण मेहता (वृद्ध) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7 बजे ललित नारायण मेहता किसी कार्य से कोसी दियारा क्षेत्र गए थे। इसी दौरान मनोज मेहता द्वारा अपने खेत के चारों तरफ अवैध रूप से लगाए गए बिजली तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और मृतक को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, ललित नारायण मेहता अपने पीछे पत्नी सुमित्रा देवी, दो पुत्र और पुत्रवधू छोड़ गए हैं। घटना की सूचना डगमारा थाना को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष रामानुज सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों की मानें तो घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत कर मामला सुलझा लिया। मृतक के परिवार को किसी तरह की कार्रवाई से रोकने के लिए बिजली के तार वाले खेत के मालिक से पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया। पोस्टमार्टम कराने से परिजन ने साफ मना कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस भी मामले के निपट जाने के बाद मौके से चली गई।
इस तरह के घटनाक्रम से इलाके में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या कानून व्यवस्था के तहत इस तरह के मामलों को त्वरित और निष्पक्ष ढंग से नहीं सुलझाया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं