सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को निर्मली विधानसभा के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएँ सुनीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक यादव ने बैसा, नौनपार, कोढली, गोपालपुर, छिटही सहित हनुमान नगर पंचायत के सिमरी गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। प्रत्येक वार्ड में सड़क, पुल-पुलिया और विद्यालयों का निर्माण कराया गया है। साथ ही ग्रामीणों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में विकास की गंगा बहाई है।
विधायक यादव ने यह भी घोषणा की कि आगामी 16 सितंबर को बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही में निर्मली विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।
इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव, प्रभु नारायण मेहता, उमेश सरदार, गुलाब चंद साह, प्रकाश मेहता, राजेश मेहता, महादेव मेहता, बम बोली यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं