सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), वीरपुर के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य की बारीकी से समीक्षा की और कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल को स्पष्ट निर्देश दिया कि पुट्टी एवं कोटा की घिसाई का कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, वीरपुर, प्राचार्य आईटीआई वीरपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं