सुपौल। आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों को चुनाव की तैयारियों को पूर्व से ही योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने तथा विभागीय निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वरीय पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों के कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण करें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से EVM कोषांग, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलट कोषांग, वाहन कोषांग, नॉमिनेशन कोषांग तथा स्वीप कोषांग को अति संवेदनशील मानते हुए इनसे जुड़े अधिकारियों को अत्यधिक सतर्कता और गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं