सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर परिसर में रविवार की देर शाम दुर्गापूजा कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी साह ने की। आगामी दुर्गापूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक में व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में कमिटी के अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, सचिव नागेश्वर मंगरदैता, कमिटी सदस्य, गणमान्य लोग, प्रबुद्धजन एवं युवावर्ग की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर बिहार सरकार के विशेष सचिव एवं स्थानीय निवासी मनोज कुमार राय भी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत लेखा-जोखा प्रस्तुत कर सभी को अवगत कराने से हुई। इसके बाद आगामी 10 दिवसीय पूजा आयोजन को भव्य बनाने के लिए कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। निर्णय लिया गया कि दुर्गामंदिर और पूजा पंडाल की आकर्षक सजावट होगी। बजरंग चौक से डहरिया पुल तक मुख्यालय क्षेत्र को पताकाओं से सजाया जाएगा। रोड लाइट और साउंड सिस्टम मुख्य सड़क के अलावा पोस्ट ऑफिस चौक, बहरखेर टोल और धर्मशाला के पास की सड़क तक लगाए जाएंगे। दुर्गामंदिर से लेकर बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय, महावीर मंदिर और डिहवारिणी स्थान तक आकर्षक सजावट की जाएगी। अंतिम दिनों में मैया जागरण का स्टेज कार्यक्रम मध्य विद्यालय छातापुर परिसर में आयोजित होगा।
इसके अलावा नवरात्र से पूर्व दुर्गामंदिर के सामने अवस्थित हाई मास्क लाइट को चालू कराने, मंदिर परिसर में लगे लाइट और सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। विद्युत खपत का बिल भुगतान ग्राम पंचायत अथवा पूजा कमिटी द्वारा किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि त्योहारी सीजन के बाद दुर्गामंदिर परिसर में प्रस्तावित भव्य एवं आधुनिक शेड का निर्माण हर हाल में कराया जाएगा। अगली बैठक 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं