सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा शुक्रवार को सुपौल प्रखंड अंतर्गत बलवा एवं गोपालपुर सिरे पंचायत के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की जांच की गई। इस दौरान एसडीओ ने पीडीएस दुकानों की व्यवस्था का जायजा लिया और उपभोक्ताओं से भी बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता या परेशानी सामने आती है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत संबंधित विभाग में कर सकते हैं।
अधिकारियों ने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को समय पर सही मात्रा एवं गुणवत्ता का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। साथ ही पारदर्शिता बनाए रखने के लिए रजिस्टर और स्टॉक की अद्यतन जानकारी भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय उपभोक्ताओं में संतोष का माहौल देखा गया और लोगों ने उम्मीद जताई कि नियमित जांच से अनियमितताओं पर रोक लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं