सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर स्थित वीरपुर–उदयकिशुनगंज एसएच-91 मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। तेज गति से भाग रहे एक संदिग्ध ट्रक ने रास्ते में एक बकरी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को और तेज गति से भगाने लगा, जिससे ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने ट्रक का पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची भीमपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। जांच में ट्रक से अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे दर्जनों मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर मामले को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अवैध मवेशी परिवहन कानून उल्लंघन है और इससे क्षेत्र की शांति व सुरक्षा को खतरा है। प्रशासन को इस मार्ग पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए।
घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को भी संजीव मिश्रा ने समझा-बुझाकर शांत कराया और यातायात को सुचारु कराया।
भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। ट्रक में लदे मवेशियों की जांच की जा रही है तथा मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं