Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं, लोगों ने जताया आक्रोश


सुपौल। न्यू जलपाईगुड़ी–नरकटियागंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05737/05738) का राघोपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं होने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी असंतोष है। गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वालों में बैद्यनाथ प्रसाद भगत, कमल प्रसाद यादव, उमेश कुमार गुप्ता, मयंक गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैद्यनाथ यादव, मो. अखलाख, नूर आलम, स्मृति कुमारी, रमण झा, गुड्डू गुप्ता, रिंकू भगत, शुभम राज, अमरजीत साह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राघोपुर स्टेशन सुपौल जिले का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है और राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 106 के संगम स्थल पर स्थित होने से इसकी सामरिक और व्यावसायिक महत्ता और भी बढ़ जाती है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री और व्यापारी इस स्टेशन का उपयोग करते हैं। धार्मिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है। स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण भारतीय शैली में बना भव्य विष्णु मंदिर और चार किलोमीटर दूर महाभारत काल से जुड़ा बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण यहां से बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भी यात्रा करते हैं।

प्रतिनिधियों ने मांग की कि राघोपुर स्टेशन पर स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इससे न केवल यात्रियों व श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे को भी राजस्व का लाभ होगा। मौके पर रंभा देवी, विजय सिंह, प्रदीप चौधरी, रंजीत कुमार, सोनू भगत और प्रदीप सेन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं