Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, सुपौल में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित


सुपौल। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की है। रविवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शुभारंभ किया और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 250 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया।

सुपौल में इस योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण लहटन चौधरी सभागार में दिखाया गया, जहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की 200 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ एवं जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार यादव उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने इस अवसर पर योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे महिलाओं को स्वावलंबन और उद्यमिता का नया मार्ग मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक दीदी के खाते में 10 हजार रुपये की राशि पारदर्शी तरीके से सीधे हस्तांतरित होगी। राशि के सही उपयोग और निगरानी के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर के जीविका कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में योजना की राशि दिलाने के नाम पर अवैध वसूली न हो।

सुपौल जिले के सभी 11 प्रखंडों में 7 से 26 सितम्बर 2025 तक ग्राम संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य कार्यालय से जिले को 6 जागरूकता रथ उपलब्ध कराए गए हैं। एलईडी स्क्रीन से युक्त ये रथ लगातार 20 दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों को योजना की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर जीविका दीदियों ने भी इस योजना को महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं