सुपौल। सदर प्रखंड कार्यालय में 43-सुपौल एवं 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की शिफ्टवार बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान विशेष रूप से प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के प्राप्त आवेदनों के निपटान, प्रपत्रों के अपलोड एवं जांच, अन्य अभिलेखों की समीक्षा तथा इलेक्ट्रॉनिक फाइल संकलन से संबंधित प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए और पारदर्शिता एवं शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के अंत में सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में समय पर कार्य संपन्न करने और इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं