सुपौल। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल ने सोमवार को विशेष पहल की। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ग़ज़नफ़र हैदर एवं प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिलेभर में घूमकर आमजन को लोक अदालत के महत्व और मामलों के निपटारे की प्रक्रिया से अवगत कराएगा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मोहम्मद अफजल आलम ने बताया कि लोक अदालत आम लोगों को त्वरित एवं सरल न्याय दिलाने का प्रभावी माध्यम है। इसमें पक्षकार आपसी सहमति से विवादों का निपटारा कर सकते हैं, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग अपने लंबित मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से कराएं।
जागरूकता रथ में सुपौल जिले के सभी बैंकों की सक्रिय भागीदारी रही। बैंकों की ओर से यह संदेश दिया गया कि ऋण एवं वित्तीय विवादों का समाधान भी लोक अदालत में सरलता से किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष दुबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद, एसडीजेएम श्याम नाथ शाह, मुंसिफ सुदीप पांडे सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सुपौल जिला विधिक सेवा प्राधिकार की यह पहल नागरिकों में न्यायिक सेवाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं