सुपौल। वर्षा विवाह भवन पिपरा में गुरुवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजू कुमारी ने की, जबकि इसमें प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामसागर साह, जिला अध्यक्ष बबीता झा समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहीं।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता ने कहा कि “आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में जो बात करेगा, वही विधानसभा पर राज करेगा।” उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सेविकाओं से 12 घंटे काम लिया जाता है, जबकि मानदेय के नाम पर सेविका को मात्र 7 हजार और सहायिका को 4 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसे पूरी तरह अन्यायपूर्ण बताते हुए उन्होंने ऐलान किया कि अब लड़ाई सड़क से संसद और कार्यालय से न्यायालय तक चलेगी।
कुमारी गीता ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, लीना कुमारी, सरोज कुमारी, ज्योति कुमारी, गीता कुमारी, मीरा कुमारी, निर्मला कुमारी, देवनारायण मंडल समेत कई सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन तेजनारायण शाह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं