सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने पिपरा थाना में गहन समीक्षा बैठक की। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल शिवेंद्र कुमार अनुभवी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा भी मौजूद रहे।
बैठक में एसपी ने थानाध्यक्ष को सभी वारंटी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। साथ ही शस्त्रों का सत्यापन कर, निर्धारित समय पर सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसधारियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया। शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई में भी तेजी लाने पर जोर दिया गया।
एसपी सरथ आरएस ने थाना क्षेत्र के लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने थानाध्यक्ष को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बंध पत्र का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और उन टोला-मोहल्लों को चिह्नित करने का आदेश दिया, जहां मतदाताओं को डराए-धमकाए जाने की आशंका रहती है।
इसके अलावा उन्होंने लगातार वाहन जांच अभियान चलाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज करने का भी निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं