सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह निर्मली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद ने सोमवार को कुनौली क्षेत्र के विभिन्न दलित व महादलित टोला का निरीक्षण किया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट मधुसूदन प्रसाद सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में राम टोला, सरपंच टोला, जगमोहन टोला, राम टोला कुनौली और बेरिया घाट समेत कुल सात स्थानों पर जाकर घर-घर संपर्क किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से पूछा गया कि चुनाव में मतदान करने के लिए किसी प्रकार का दबाव, मना करने या वर्चस्व की स्थिति तो नहीं बनाई जाती है।
ग्रामीणों ने साफ कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं