सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के परिवर्तन जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति दोमहान की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन की आर्थिक प्रगति, स्वरोजगार के अवसर और सरकारी सहयोग से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के बीपीएम ध्रुव कुमार ने कहा कि इस सभा का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों और सदस्यों को संगठन की मजबूती, आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में जागरूक करना है। सामुदायिक समन्वयक गोपालानन्द चौधरी ने संगठन की भूमिका को सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
वहीं क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को 2,10,000 की सहायता राशि दी जानी है। इसके प्रथम चरण में 800 दीदियों के बैंक खातों में 10,000 की राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश भी दिया।
सभा में समिति की अध्यक्ष निर्मला भारती, सचिव पार्वती देवी, कोषाध्यक्ष जयकला देवी, प्रखंड सलाहकार दीपक सक्सेना, बीपीएम ध्रुव प्रसाद, क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार, सामुदायिक समन्वयक गोपालानन्द चौधरी सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं