सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय वेश्म में एनएच-327 ई (परसरमा से अररिया खंड तक) के उन्नयन निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह परियोजना हाइब्रिड एन्युइटी मोड (Hybrid Annuity Mode) पर प्रस्तावित है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सुपौल जिलांतर्गत प्रस्तावित सड़क सीमा के तहत आने वाली भूमि के अर्जन प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारी, सुपौल, पिपरा और त्रिवेणीगंज को निर्देश दिया कि प्रस्तावित भूमि का रेखांकन एवं धारा 3(ए) का सत्यापन शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही सभी खेसरों का स्थल निरीक्षण कर उसकी वीडियोग्राफी कराने को भी कहा, ताकि भविष्य में भूमि वर्गीकरण से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता त्रिवेणीगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित NH विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के सड़क संपर्क और विकास के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए भूमि अर्जन कार्य में पारदर्शिता और तेजी बरती जाए।


कोई टिप्पणी नहीं