सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में सुपौल स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का नियमित निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा माह सितम्बर का आंतरिक निरीक्षण किया गया।
आंतरिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुपौल, अग्नि शमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित सुपौल जिलान्तर्गत सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक अभिलेखों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई और निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं