सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के बैनर तले वार्ड संख्या 6, दास टोला में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक हिरेंद्र मिश्र ‘हिरा’ ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वीरपुर में भी सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि साधारण परिवार से निकलकर नरेंद्र मोदी ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में देश गरीबी, भुखमरी और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से उबरते हुए आत्मनिर्भरता और मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वीरपुर में 2 अक्टूबर तक इसी प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं