सुपौल। करजाईन थाना परिसर में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी सभी पूजा समितियों को दे दी गई है और इसके अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा समिति के सदस्य अपने हाथों में पहचान पट्टी धारण करेंगे और लाइसेंसधारी सदस्य प्रारंभ से लेकर मूर्ति विसर्जन तक जुलूस में मौजूद रहेंगे। साथ ही मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी द्वारा मांगे जाने पर समिति सदस्य अपना लाइसेंस दिखाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस या पूजा स्थल पर कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेगा, न ही सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी पूजा समिति की होगी। जुलूस किसी स्थान पर पांच मिनट से अधिक नहीं रुकेगा और अवैध सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत थाना को सूचना दें।
थानाध्यक्ष ने कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर संबंधित मेला समिति को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।बैठक में ललन गुरमैता, पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वर मरिक, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, उपेंद्र साह, मो. आलम, मो. इजराइल अंसारी, दिनेश मेहता, कुशेश्वर सिंह, बेचन बैठा, सूरज मेहता, अजमुल हसन, सूरज राणा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं