Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा कांग्रेस ने गढ़ बरूआरी स्टेशन पर रेल मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर चक्का जाम की दी चेतावनी



सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो रेल चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में  05531 सहरसा–अमृतसर अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर दिया जाए। सहरसा–पुणे/मुंबई अमृत भारत ट्रेन को सहरसा के बजाय सुपौल, सरायगढ़ या ललितग्राम से गढ़ बरूआरी होते हुए सहरसा होकर मुंबई-पुणे तक चलाने की व्यवस्था की जाए।

श्री झा ने कहा कि इससे पहले भी कई बार ज्ञापन समर्पित किए गए हैं, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन रेल चक्का जाम आंदोलन करना पड़ेगा।

इस अवसर पर विद्यानंद यादव, मनोज कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, ललन कुमार और आनंद कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं