सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र सहित निर्मली शहर में सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ भक्तिमय माहौल और धूमधाम के साथ हुआ। नवरात्र के पहले दिन क्षेत्र के सभी मंदिरों में विधिवत कलश स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई।
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तों ने मां की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी। इस वर्ष कोई तिथिक्षय जैसी स्थिति नहीं होने से नौ दिनों तक अखंड शक्ति साधना का अवसर मिलेगा।
कलश स्थापना के दौरान पूजन सामग्री में पीतल का बर्तन, गेहूं या जौ, स्वच्छ मिट्टी, जल, दीपक, घी, रूई, बत्ती, रोली, सिंदूर और अक्षत का विशेष महत्व रहा। मंदिरों में दुर्गा उपासना, व्रत-उपवास और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं