सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित कोशलीपट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के पिछे से दीवार फांदकर आंगन में प्रवेश किया और ताले लगे कमरे के अंदर रखे गोदरेज और ट्रक को तोड़कर कीमती सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 20 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी गृहस्वामी अर्जुन मंडल और उनकी पत्नी प्रतिभा देवी ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार अलग-अलग कमरों में सो रहा था, जबकि दो कमरे ताले लगे हुए थे। चोरों ने ताले लगे कमरे का दरवाजा तोड़कर गोदरेज और ट्रक में रखे सोने-चांदी के मंगलसूत्र, अंगूठी, मांग टीका, चांदी के पायल और नगद 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। कुल चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
सुबह जब परिवार के सदस्य कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बंद था। उन्होंने पड़ोसी को सूचना दी, जिन्होंने आकर दरवाजा खोला और देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज व ट्रक से सारा सामान बिखरा पड़ा है।
घटना की सूचना पिपरा थाना को दी गई। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से आवेदन लेने को कहा है। उन्होंने बताया कि रामनगर पंचायत में चोरी की यह वारदात दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं