सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र स्थित बायसी वार्ड संख्या-12 में भीषण अग्निकांड की घटना ने तबाही मचा दी। मानिक लाल यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आठ परिवारों के 12 घर जलकर राख हो गए।
इस अग्निकांड में मानिक लाल यादव के दो घर, बिनोद यादव का एक घर, मनोज यादव का एक घर, भूपेंद्र यादव का एक घर, मोतीलाल यादव के दो घर, जोगी यादव के दो घर, भोगी यादव के दो घर तथा देवेंद्र यादव का एक घर पूरी तरह से जल गए।
आग में मानिक लाल यादव के पांच हजार रुपये नकद, गहने सहित करीब 50 हजार रुपये का सामान जल गया, वहीं मोतीलाल यादव के पांच हजार रुपये नगद और करीब 35 भरी चांदी भी राख हो गई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि कुल पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अग्निशमन दल घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंचा, तब तक लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती, तो इतने बड़े नुकसान से बचा जा सकता था।
घटना की सूचना पाकर करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षति का आकलन किया।
वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य तारानंद यादव, प्रो. शिवनंदन यादव, विकास कुमार और वार्ड सदस्य विद्यानंद यादव ने जिला प्रशासन से करजाईन थाना क्षेत्र में स्थायी अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने और पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा देने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं