सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुपौल जिले में कुल 14 अंतर-जिला चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेक पोस्टों के माध्यम से जिले में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले सभी वाहनों की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।
शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. तथा उप विकास आयुक्त सुपौल ने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को सतर्कता बरतने और वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध वस्तु के परिवहन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चेक पोस्टों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी और चुनावी शांति व निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता अपनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं