सुपौल। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सहरसा चौक स्थित भीमनगर थानाक्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। बिना कागजात, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाले चालकों के दर्जनों चालान काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी वाहनों की जांच इसलिए की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके और शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रशासन क्षेत्र में सक्रिय है और प्रत्येक थाना क्षेत्र में वाहन जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं